दो दिवसीय बैठक को लेकर केंद्रीय मुख्यालय ने घोषित की कार्यसूची-
सक्ती-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सभा के 3 एवं 4 जनवरी को सम्मेलन की दिल्ली प्रांत एनसीआर शाखा के आतिथ्य में द्वारका दिल्ली के रेडिसन ब्लू में इस बैठक का आयोजन किया गया है, तथा बैठक अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में संपन्न होगी, बैठक को लेकर जहां वृहत रूप से तैयारियां की जा रही है, तो वही साथ ही सभी सदस्यों को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का भी आग्रह किया गया है, एवं 22 नवंबर को दो दिवसीय बैठक को लेकर कार्यसूची की घोषणा की गई है, जिसमें 3 जनवरी सोमवार को प्रथम दिवस दोपहर 12:00 बजे से संस्था प्रतिनिधियों का आगमन एवं पंजीयन, दोपहर 12:00 से हाई टी, दोपहर 2:00 से भोजन, दोपहर 3:00 बजे से परिचय पत्र, एवं आवश्यक चर्चाएं विचार-विमर्श एवं निर्णय,शाम 4:00 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं अधिवेशन, शाम 5:30 बजे हाइटी, शाम 6:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 8:00 बजे भोजन एवं रात्रि विश्राम, 4 जनवरी को द्वितीय दिवस सुबह 8:00 बजे से स्वल्पाहार,सुबह 9:00 बजे से आगंतुक सदस्यों का पंजीयन एवं रोली- तिलक लगाकर स्वागत, सुबह 10:30 बजे अधिवेशन एवं उद्घाटन सत्र, तथा कार्यक्रम के अतिथियों का मंच पर पदार्पण, भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं अग्रसेन जी की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ, मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पाहार,बैच लगाकर एवं शाल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह से स्वागत, अधिवेशन की आयोजक आतिथ्य दिल्ली एनसीआर प्रांतीय शाखा के अध्यक्ष का स्वागत उद्बोधन, अंतर्राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सराफ का प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण, अंतरराष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष गणेश भरतिया द्वारा संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल का उद्बोधन, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का उद्बोधन, राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजयकांत गर्ग के द्वारा आगामी भविष्य की संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी एवं कार्य योजना तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मनीषा मित्तल का प्रतिवेदन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कन्हैया गोयल का प्रतिवेदन, राष्ट्रीय संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मासिक पत्रिका की संपादक उषा केडिया का प्रतिवेदन,राष्ट्रीय सलाहकार समिति डॉक्टर सरिता अग्रवाल का प्रतिवेदन, राष्ट्रीय संयोजको का प्रतिवेदन में– बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की संयोजक डॉ सपना बंसल, अग्र बाल विकास कार्य योजना के संयोजक गिरीश मित्तल, पर्यावरण संरक्षण अभियान के संयोजक डॉ मोहनलाल अग्रवाल, वेबीनार आयोजन समिति की संयोजक डॉ अनीता अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा भिवानी वाला,मेडिकल एवं मेडिटेशन प्रभारी डॉ सुधीर शेखावत अग्रवाल, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी आरती रामगढ़िया,एक रुपया-एक ईंट अभियान के प्रभारी रमेश लोहिया, राष्ट्रीय सलाहकार रवि अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महिला पूनम गोयल, राष्ट्रीय संयोजक नारी सशक्तिकरण रेखा गुप्ता, राष्ट्रीय जन संपर्क प्रभारी अनुराग गर्ग, राष्ट्रीय संयोजक सुषमा गर्ग एवं बैठक के दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों सदस्यों ट्रस्टी गणों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा, साथ ही 4 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से भोजन, दोपहर 3:30 बजे से राष्ट्रीय सभा, खुला सत्र, शाम 5:00 बजे धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष मीना गोयल द्वारा दिया जाएगा, एवं हाईटी के बाद शाम 6:00 बजे अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रेस कांफ्रेंस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है, तथा शाम 6:30 बजे से अन्य स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि 8:00 बजे से भोजन तथा रात्रि विश्राम होगा, 5 जनवरी बुधवार को तृतीय दिवस सुबह 8:00 बजे स्वल्पाहार के साथ ही सभी प्रति
निधि गण अपने- अपने सुविधा अनुसार गंतव्य को रवाना होंगे, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय मुख्यालय ने भी सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि उपरोक्त घोषित कार्य सूची के अनुसार अपना कार्यक्रम वे तय कर लें तथा अपनी- अपनी सुविधाओं से वे 3 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से बैठक स्थल पर पहुंच जाएं तथा अधिवेशन में शामिल होने हेतु अग्रिम पंजीयन की व्यवस्था बैंक अकाउंट के माध्यम से भी की गई है, जिसमें प्रति सदस्य 2100/- का अग्रिम पंजीयन शुल्क जमा कर इस अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय नेतृत्व ने भी अधिक से अधिक संख्या में सभी अग्रवाल बंधुओं को इस दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह किया है, वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की दिल्ली प्रांत एनसीआर शाखा के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम ने भी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें, तथा अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाएं एवं अपने आगमन की सूचना अवश्य दें ,ताकि सभी आगंतुक पदाधिकारी सदस्यों की बेहतर व्यवस्था की जा सके
