सक्ती –एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा 12 नवंबर 2021 को पूरे देश के चयनित स्कूलों में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा आयोजित की गई शैक्षणिक जिला सक्ती के डभरा ,मालखरौदा जैजैपुर एवं सक्ती विकासखंड के 70 स्कूलों सहित पूरे जांजगीर जिले के 186 शासकीय, अशासकीय,मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 3 री, 5 वी, 8 वी, एवं 10 वीं कक्षा के लिए यह सर्वे परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में चयनित स्कूल एवं चयनित कक्षा सेअधिकतम 30 विद्यार्थी ही शामिल हो सकते है। परीक्षा के संचालन के लिए डाईट जांजगीर द्वारा चयनित स्कूलों में फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई थी जिनके द्वारा परीक्षा संपन्न कराया गया। इस सर्वे परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर का आकलन किया जाता है जिसके आधार पर एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा जिलों एवं राज्यों की शैक्षिक उपलब्धि की रेटिंग जारी की जाती है एवं आगामी कार्य योजना बनाई जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती मीता मुखर्जी ,सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल एवं सुरेश कुमार जायसवाल प्राचार्य खैरा के द्वारा सक्ती विकासखंड के शास प्राथमिक शाला इंदिरा नगर टेमर, शास पूर्व माध्य शाला टेमर, शास प्राथमिक शाला रगजा पारा एवं शास उच्चतर माध्य शाला सकरेली कला के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। डाईट जांजगीर के सहायक प्राध्यापक प्रद्युमन शर्मा एवं शैलेष देवांगन एबीईओ द्वारा सक्ती विकासखंड के सरस्वती शिशु मंदिर, शास प्राथमिक शाला मरकाम गोढ़ी एवं हायर सेकेंडरी सकरेली कला के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई । विकासखंड में बीईओ,एबीईओ एवं बीआरसी को सुचारू रूप से परीक्षा संचालन की जवाबदारी सौंपी गई थी। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा 2021 का सफल क्रियान्वयन जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती मीता मुखर्जी, डाईट जांजगीर के सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी एन एल प्रधान एवं सुरेश कुमार जायसवाल प्रभारी प्राचार्य शास उच्च माध्य शाला खैरा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।