रायगढ़। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने राज्य शासन को पत्र लिख कर रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ के नजदीक ग्राम टोनहीनारा ग्राम का नाम बदलने की माँग की है. इस संबंध में ग्राम पंचायत ने बकायदा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर पत्र 2020 में ही प्रशासन को भेजा है. पर अब तक नाम नहीं बदला जा सका है.
डॉ दिनेश मिश्र ने कहा रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में ही टोनाहीनारा नामक ग्राम है इसके संबंध में वहां की ग्राम पंचायत में 29 जुलाई 2020 में एक प्रस्ताव पारित करके , जनपद पंचायत धर्मजयगढ़, तथा स्थानीय प्रशासन को भेजा ,जो कि जिलाधीश रायगढ़ द्वारा 6 मई 2022 को मंत्रालय नया रायपुर,में भेजा गया है और इस बात को भी काफी समय हो चुका है ,पर अब तक उस आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है . जिससे ग्रामीणों में काफी निराशा है.
ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि उनके गांव के पास एक नाला है जिसके पास एक बुजुर्ग महिला की हत्या जादू टोने के संदेह में टोनही के संदेह में कर दी गई थी .जब उस मामले की जांच तफ्तीश हुई तो नाला के पास तथाकथित टोनही का शव मिलने से उक्त स्थान का नाम ही टोनाहीनारा रख दिया गया जो अनेक दशकों बाद भी ज्यों का त्यों है. बाद में गांव की आबादी बढ़ गई ,स्कूल बना, कार्यालय बने ,पर गांव के नाम में कोई परिवर्तन नहीं हो पाया.
डॉ मिश्र ने कहा “टोनही एक ऐसा शब्द है जो एक अंधविश्वास जादू टोने से जुड़ा हुआ है , छत्तीसगढ़ में अनेक महिलाओं को जादू टोने के शक में न केवल प्रताड़ित किया जाता है, बल्कि मारपीट हत्याएं भी हुई हैं ,सरपंच एवं ग्रामीणों का यह मानना है कि उनके गांव की जो महिलाएं हैं जब वह किसी दूसरे गांव में उनकी शादी के लिए बात होती है तब आपसी चर्चा में यह कहा जाता है कि वह टोनहीन है जिस प्रकार बस्तर की महिला को बस्तरहीन सरगुजा की महिला को सरगुजहीन जैसे कहा जाता है , उसी प्रकार उन्हें टोनहीनारा गाँव से सम्बन्ध कर टोनहीन कहा जाता हैं ,जो उन्हें अपमानजनक लगता है. तथा शादियों व नए रिश्ते जुड़ने में भी परेशानी और असुविधा हो रही है.
किसी भी महिला के साथ टोनही शब्द जुड़ना उसके लिए जीवनभर के लिए अभिशाप बन जाता है . और वह महिला व उस का परिवार जीवन भर के लिए विषाद और तनाव और दुख का कारण बन जाता है. अतः उक्त गांव टोनहीनारा का नाम बदल दिया जाए ,ताकि उस गांव के निवासियों खासकर महिलाओं को इस अपमान शर्मिंदगी से मुक्ति मिल सके. डॉ.दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति एवं संयोजक कोई नारी टोनही नहीं अभियान