तिल्दा नेवरा, छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की मासिक समीक्षा बैठक दिन रविवार को सिमगा ब्लॉक के ग्राम हथंबद में शाम 4 बजे बैठक आयोजित की गई । बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई तथा समाचार प्रकाशन और पत्रकारों के हित से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला मिडिया प्रभारी अजय
नेताम ने की इस अवसर पर सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू , ब्लॉक महासिचव ( तिल्दा ) सौरभ यादव , सिमगा ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा , ब्लॉक संरक्षक रामेश्वर जांगड़े और सदस्य आरु वर्मा सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, पत्रकार सुरक्षा, निष्पक्ष रिपोटिंग और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी सदस्यों ने सुझाव दिया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समय – समय पर जागरुकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएं।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विचार किया गया।