बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बैंक मित्र से 1.80 लाख रुपये लूटे

लखनऊ: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मौदहा-छिमौली मार्ग के बड़ेरी नाला के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बैंक मित्र (बीसी) से 1.80 लाख रुपये लूट लिए. बैंक मित्र की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है. छिमौली निवासी रमेशचंद्र इंडियन बैंक की मौदहा शाखा का बीसी है. उसने बताया कि वितरण के लिए मौदहा शाखा से 1.80 लाख रुपये निकाले और रुपये बैग में रखकर गांव आ रहा था, तभी बड़ेरी नाला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बैग लूट लिया और मौदहा की ओर भाग निकले. बदमाश तमंचों से लैस थे.

बैंक मित्र ने कोतवाली में घटना की सूचना दी है. इस संबंध में एसएचओ रामआसरे सरोज का कहना है कि सूचना मिली है. पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है. बदमाशों की धरपकड़ को नाकाबंदी कराई गई है. एसओजी भी छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

हरदोई में गोली लगने से महिला की मौत: मझिला थानाक्षेत्र में एक महिला की रात गोली लगने से मौत हो गई. पति का कहना है कि खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने तमंचे से खुद को गोली मार ली. वहीं, मृतका के पिता ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है. घटना की सूचना पाकर शाहाबाद सीओ व स्थानीय कोतवाल मौके पर पहुंचे. मौके से तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. रैंगवा गांव के मोहम्मद आजाद का पत्नी आसमा से की रात खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया. पति ने बताया कि इससे खफा आसमा ने घर में रखे तमंचा से सिर में सटाकर गोली मार ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. शाहाबाद सीओ अनुज मिश्रा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *