स्थानीय नागरिकों के बीच मंत्री जी का सरल व मिलनसार व्यक्तित्व चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आम जनता के बीच सहजता से घुलने-मिलने और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने की आदत ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया है।
ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी मोहल्लों तक मंत्री जी का लोगों के साथ बैठकर चाय पीना, उनसे हालचाल पूछना और बिना किसी औपचारिकता के संवाद करना उनकी लोकप्रियता का कारण बन रहा है।
लोगों का कहना है कि मंत्री जी का व्यवहार बिल्कुल पारिवारिक जैसा है। वे हर वर्ग के लोगों से समान भाव से मिलते हैं और छोटे-बड़े का भेदभाव किए बिना सबकी बात सुनते हैं।
लगातार 2 दिन से शहर के विभिन्न वार्डों में नगर भ्रमण कर रहे हैं आज गांधी चौक में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शुक्ला जी के निवास में श्रद्धांजलि देने गए वहां से फिर अपने गुरु डॉ स्व सरोज मिश्रा जी के निवास में जाकर उन्हें सादर नमन किया नगर के व्यापारियों की दुकान दुर्गा मेडिकल स्टोर काशी ज्वैलर्स बड़ी दुकान नितिन ज्वेलर्स अन्य और दुकानों में जाकर जनसंपर्क किया.