किरंदुल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पर इस वर्ष महिला बाल विकास परियोजना किरंदुल के द्वारा प्रेरक पहल देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान परियोजना किरंदुल की ओर से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का संदेश उत्साहपूर्वक दिया गया।कार्यक्रम स्थल पर बालिकाओं और महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। विभिन्न स्लोगनों, पोस्टरों और नारे के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा का महत्व समझाया गया। परियोजना अधिकारी शांति पोडियामी एवं बाल विकास विभाग की टीम ने महिलाओं और उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक करते हुए बताया कि बेटियों को आगे बढ़ाने से ही समाज प्रगति कर सकता है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बालिकाओं की शिक्षा, पोषण और सम्मान में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाए।
इस दौरान पतंजलि हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक युवा भारत जिला प्रभारी संजीव दास ने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक सोच और समानता का भाव भी पैदा करता है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को योग जैसे आयोजनों से जोड़ना जनचेतना के लिए एक सार्थक प्रयास है।