अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर की तैयारियों के लिए संपन्न हुई बैठक

17 अक्टूबर को बिलासपुर में होना है निशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलिपर वितरण शिविर

सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू के तेलीपारा बिलासपुर स्थित प्रदीप हेल्थ केयर में हुआ, बैठक का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की वंदना के साथ परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने किया, साथ ही बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवं बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ विनय कुमार पाठक एवं नवजीवन हास्य योग के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डीपी गुप्ता का पुष्प पुष्प भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया,साथ ही बैठक के दौरान आगामी 17 अक्टूबर दिन रविवार को बिलासपुर शहर के मौपका में स्थित गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल एवं निशुल्क सेवा केंद्र में प्रस्तावित निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कैलिपर एवं वितरण शिविर सहित आगामी दिनों में अन्य सेवा कार्यो तथा उपकरण वितरण शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, तथा बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए साथ ही निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण एवं कैलिपर वितरण शिविर के संबंध में आगामी दिनों में शीघ्र ही बैठक का आयोजन कर तैयारियों को अंतिम रूप देने का भी निर्णय लिया गया, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की संपन्न बैठक के दौरान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, हीरा लाल अग्रवाल, दर्शन सिंह,श्रीमती विद्या केडिया,श्रीमती गायत्री देवी, डीपी गुप्ता, राजकुमार राजू सुल्तानिया, आर एस मिश्रा, कैलाश शर्मा, राधाकिशन अग्रवाल, अरविंद गर्ग, सुधा मारदा, डॉक्टर जगदीश कुलदीप, हरिकिशन अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री नित्यानंद अग्रवाल एवं डॉ अनीता अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *