नगरपंचायत अध्यक्ष ने बेजा कब्जा तोड़वाने कलेक्टर को लिखा पत्र।
स्थानीय अधिकारी मौन।
शिवरीनारायण — टेम्पल सिटी शिवरीनारायण छ. ग.राज्य का प्रमुख धार्मिक स्थल होने के साथ ही साथ जांजगीर चाम्पा जिले का मुख्य व्यापारिक केन्द्र भी है जिसके कारण शिवरीनारायण नगर की जमीन की कीमत आसमान को छू रही है, इसीलिए यहां की अधिकांश शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों के कब्जा में है। यहां के शासकीय भूमि को कब्जा करने वालों में भिखारी से लेकर करोंड़पति तथा चपरासी से लेकर अधिकारी स्तर तक के व्यक्ति शामिल है । वर्तमान में शिवरीनारायण धानमंड़ी के बाजू में एक जमीन खसरा नं. 723/क/1 है जिस पर नगरपंचायत शिवरीनारायण परिषद व्दारा उप स्वस्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु प्रस्तावित है उस पर नगर के एक व्यापारी व्दारा जबरिया कब्जा कर लिया गया है और स्थानीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं इस स्थिति से क्षुब्ध होकर नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने उक्त बेजा कब्जा को तोड़वाने कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होने उक्त स्थल को 15 वें वित्त आयोग की राशि 28.51 लाख रूपए की लागत से उप स्वस्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु नगर पंचायत परिषद शिवरीनारायण व्दारा चिन्हांकित किया जाना बताया है और उसे राधेश्याम सोनी पिता चक्रधर सोनी के व्दारा बलपूर्वक कब्जा किया जाने का उल्लेख किया है। राधेश्याम सोनी की पत्नी शिवरीनारायण नगर पंचायत में वार्ड 8 का भाजपा पार्षद है। एक जिम्मेदार पार्षद के पति के व्दारा उप स्वस्थ्य केन्द्र के भवन के लिए नगर पंचायत परिषद व्दारा प्रस्तावित भूमि पर जबरिया कब्जा करने और स्थानीय अधिकारियों व्दारा चुप्पी साधे होने की बात को लेकर नगर में तरह तरह की बातें हो रही है और स्थानीय अधिकारियों की भूमिका को लोग संदेह की निगाह से देख रहे हैं। शिवरीनारायण नगर की बेजा कब्जा को तोड़ने के प्रति स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता रवैय्या के कारण ही आज नगर की अधिकांश शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों के भेट चढ़ गए हैं जिसके कारण नगर विकास बाधित हो रहा है और शासन की कई योजनाएं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण क्रियान्वित नही हो पाये हैं।