जशपुर की धरती यहां की वो माटी है जहां से नेता पैदा होते हैं- गोमती साय

जशपुरनगर। विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पत्थलगांव मे विधायक गोमती साय ने कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सैकड़ों की संख्या मे लोग आज भाजपा परिवार की रीति नीति को देख इस परिवार का सदस्य बन रहे है जिनका भाजपा परिवार खुले मन से स्वागत करता है। गोमती साय आगे कहा कि जिस प्रकार आप सब ने पूरे विश्वास के साथ मुझे 255 वोटों से जीताकर यहां का विधायक बनाया है ये मेरे लिए शगुन है, दान है आने वाले समय मे पत्थलगांव बीजेपी का गढ़ होगा। मैं विश्वास दिलाती हूं। जिस विश्वास से आप सब ने मुझे यंहा से विधायक बना कर भेजे है उसी विश्वास और उसी शगुन का परिणाम है कि आज इस विधानसभा क्षेत्र के बेटे, इस विधानसभा क्षेत्र के माटी पुत्र आज प्रदेश का मुखिया है इस बात को हम गर्व से कह सकते है की जशपुर की “यह धरती यहां की वो माटी है जहां नेता पैदा होते हैं” जशपुरिया लोगो को इस पर गर्व होना चाहिए विधानसभा मे जैसे आप सब से शगुन मिला है उस शगुन पे विश्वास है कि इस बार लोकसभा में भी यही विश्वास मिलेगा और आप सब मिलकर 275 बूथों मे जा जाकर काम करेंगे अब पत्थलगांव मे काला टीका नही लगने देंगे क्योंकि अब ऊर्जा के दिन आ गए है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाई राधेश्याम राठिया जी को भारी मतों से जीतकर भेजेंगे, मैं आप सब पे विश्वास करती हूं भाजपा के ध्येय वाक्य अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *