रायपुर। आरक्षण रद्द होने पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। सीएम ने जानकारी दी है कि 17 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी। जिसमें विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने को लेकर चर्चा होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा के लिए विशेष बुलाया जा सकता है। बता दें कि आरक्षण के मुद्दे पर सोमवार को आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया। शहर बंद कर विशला रैली निकाली। वहीं बंद का असर कांकेर में रहा है। एक भी दुकान नहीं खुल, वहीं दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री ने बयान देकर चर्चा की बात कही है।