रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबी और दूसरे करीबियों पर ईडी की छापेमारी का असर अब विधानसभा में देखें को मिल रहा है। आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदस्य सीधे गर्भगृह तक पहुँच गये, परिणामतः हंगामा करने वाले सदस्य स्वतः ही निलंबित हो गए और फिर उन्होंने वॉकआउट कर दिया।
इस पूरे मसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमलावर होते कहा है कि, “ED की दबिश, भाजपा की हताशा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सात साल पुराने झूठे केस को अदालत में खारिज कर दिया लेकिन दुर्भावना से ED को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ED की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पहुंची है। उन्होंने पूछा है कि, यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?
इसी तरह पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी सत्तादल पर प्रहार करते हुए कहा कि, भाजपा लगातार दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं निकलने वाला है। कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेगी”
बता दें कि, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।