मौसम की बेरूखी ने बरपाया कहर, टोल प्लाजा हुए धराशाही

तिल्दा नेवरा , बीते देर शाम को आंधी तुफान ने ऐसा कहर बरपाया, कि बड़े बड़े पेड़ , होडिंग, विद्युत पोल  गिर गये । जिसके चलते रात भर तिल्दा-नेवरा नगर में विद्युत प्रवाह प्रभावित रहा। तिल्दा-नेवरा के अलावा अन्य क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज बदला सा रहा ,कहीं कहीं तेज  आंधी तुफान के‌ साथ बारिश भी हुई ,तेज आंधी तुफान के चलते  राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर- बिलासपुर ,ग्राम देवरी- धरसीवां के समीप बने टोल प्लाजा का सेट उखड़कर धराशायी हो गया ,तेज तुफान के चपेट में आने से  टोल प्लाजा के लोहे का शेड और कर्मचारियों के लिए बनाया गया बूथ पूरी तरह  नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आंधी तुफान इतना ‌तेज था कि टोल प्लाजा की पूरी संरचना तुफान में उखड़कर सड़कों पर जा गिरा ,जिसके चलते आवागमन अवरूद्ध हो गया , सूचना मिलते ही धरसीवां थाना के पुलिस मौके पर पहूंचकर यातायात को दुरुस्त किया। इधर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *