बलौदा बाजार- आज बलौदा बाजार में साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से जन मानव विकलांग कल्याण संघ के सामाजिक समावेशन कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पदाधिकारी घनश्याम साहू तथा सावित्री यदु द्वारा की गयी। साइटसेवर्स इंडिया जिले में दिव्यांग लोगों के अधिकारों, दृष्टिदोष से पीड़ित बच्चों की शिक्षा, मोतियाबिंद की नेत्र जाँच एवं शल्य चिकित्सा पर सन् 2012 से कार्यरत है और राज्य के 8 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम संचालित कर रही है। उद्घाटन पश्चात् कार्य करने की दिशा में संघ द्वारा सामाजिक समावेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के दिव्यांगजनों की सदस्यता के नामांकन करने, सशक्त करने हेतु आजीविका संवर्धन, दिव्यांगजनों के अधिकारों की जानकारी एवं सुरक्षा, दिव्यांग महिलाओं के आजीविका तथा सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान देंगे। वर्तमान में जन मानव विकलांग कल्याण संघ में 5600 से अधिक दिव्यांग साथी जुड़े हैं जो मुख्यतः जिले एवं राज्य में दिव्यांगों के अधिकारों एवं सुरक्षा पर एक संगठित वकालत करेंगे। साइटसेवर्स इंडिया द्वारा संघ को विस्तृत विजन पर कार्य करने हेतु तकनीकी सहायता एवं मानव संसाधन उपलब्ध करायेगी। जिले से पधारे विभिन्न पदाधिकारियों एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के द्वारा दिव्यांगता एवं नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में साइटसेवर्स इंडिया के कार्याें की सराहना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक अरविन्द गेडाम, जिला रोजगार अधिकारी आजाद सिंह तथा साइटसेवर्स इंडिया की राज्य प्रमुख उर्मीमाला सेनगुप्ता, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी एवं जिला बलौदा बाजार टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।