बलौदाबाजार. नगर मे नव निर्मित दिगम्बर जैन मंदिर मे भगवान श्री के विभिन्न अवतारों की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाना है. जैन मंदिर के पंच कल्याणक महोत्सव मे नगर के जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन पाटनी एवं महिला मंडल सचिव डिंपल जैन पाटनी एवं जैन समाज के उपाध्यक्ष पीयूष जैन प्रकाश जैन पाटनीपरिवार के द्वारा भगवान श्री की प्रतिमाअपने निज निवास में लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसी क्रम मे जयपुर से लाई गई उनके निज निवास मे पूरे विधि विधान व गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराते हुए जन दर्शनार्थ लाया गया जहाँ कल दिनभर भगवान श्री का जैन धर्म के अनुनायियों व धर्म प्रेमियों ने दर्शन किया. रात्रि मे संगीत मय भजन कीर्तन का श्रद्धालुओं ने रसपान किया. कार्यक्रम को संगीत भजन मंडली ने अपने सुरु साधना व वाद्य से जीवंत बना दिया जिनेंद्र देव की गीत नित सहित आराधना की गई जिसमे नगर के प्रतिष्ठित इंद्रकुमार जैन, मनोरमा जैन, पदम बीना जैन, दिनेश ममता जैन, संदीप ज्योति जैन, प्रमोद अन्नी जैन, आशुतोष जूही जैन, श्रीमती शोभा जैन, रमेश शांति जैन, महेन्द्र मीना जैन, अनुराग दीप्ति जैन शैलेश सारिका जैन, मनोज , तारा लक्की जैन, सहित सम्पूर्ण जैन समाज सपरिवार उपस्थित था. गणमान्यनागरिको मे श्याम शुक्ला श्याम सुंदर केसरवानी उपस्थित थे.
