रायपुर/दिल्ली। देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल में दो बार इसमें सरकार की ओर से इजाफा किया जाता है और इस साल 2025 की दूसरी बढ़ोतरी का इंतजार है. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले डीए हाइक का ऐलान हो सकता है. इसके लेकर ताजा अपडेट की बात करें, तो रिपोर्ट् के मुताबिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी एवं श्रमिक परिसंघ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.
बता दें कि साल में दो बार संशोधित किया जाता है और इस साल का पहला DA Hike जनवरी से प्रभावी कर दिया गया था. जबकि 1 जुलाई वाला बदलाव अभी तक पेंडिंग है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स सरकार द्वारा दिवाली से पहले कोई बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद लगाए हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री को लिखे पत्र में केंद्रीय कर्मचारी और श्रमिक परिसंघ में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है. इसमें कहा गया है कि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी डीए/डीआर की किस्त अभी तक घोषित नहीं की गई है, इसका ऐलान आमतौर पर सितंबर के आखिरी हफ्ते में की जाती है और 3 महीने का बकाया अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाता है. इस देरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स में निराशा बढ़ रही है.
हालांकि, सरकार की ओर से अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है. लेकिन तमाम रिपोर्ट्स में अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. बता दें कि जनवरी से डीए और डीआर में 2% का इजाफा करते हुए को 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी किया था और अगर इसमें 3% का नया इजाफा होता है, तो ये बढ़कर 58% हो जाएगा.