सुरों की महफिल घोलेगी प्यार का रंग, नए मोड़ से शुरू होगी Bandish Bandit 2 की कहानी

साल 2020 में रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ (Bandish Bandit) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. इस सीरीज की बेहतरीन कहानी, बेहतरीन संगीत और कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया था. इस सीरीज में शीबा चड्ढा, नसीरुद्दीन सिद्दीकी, ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी जैसे कलाकारों ने काम किया था. सीरीज देखने के बाद फैंस को ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ (Bandish Bandit 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है.

बता दें कि ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ (Bandish Bandit 2) कल यानी 13 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए शो का पहला पोस्टर शेयर किया था.

सीरीज नए सितारों से सजी होगी

शास्त्रीय संगीत के रागों और रॉक-पॉप बीट्स का मिश्रण एक बार फिर कुछ मजेदार बनाने जा रहा है. यह अवधारणा इस श्रृंखला को एक बेहतरीन घड़ी बनाती है, जिसे आप आराम से अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ (Bandish Bandit 2) में ऋतिक और श्रेया तो होंगे ही, इसके अलावा दर्शकों को कुछ नए कलाकार भी देखने को मिलेंगे.

‘बंदिश बैंडिट्स 2’ (Bandish Bandit 2) में एक बार फिर शीबा चड्डा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकारों के साथ-साथ दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरेशी और सौरभ नैय्यर जैसे नए कलाकारों की वापसी होगी.

र कर रहे थे. अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *