तिल्दा नेवरा :- तिल्दा ब्लाँक से लगे ग्राम भुरसुदा में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक रामलीला मंडली ग्राम भुरसुदा द्वारा रामलीला कर मनमोहक प्रस्तुती दिया गया जिसमें रावण अहिरावण वध का लीला तथा दशहरा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ सर्व प्रथम भगवान श्री राम चन्द्र जी की मंगल आरती की गई उसके पश्चात ग्रामवासीयों द्वारा अपने स्वेच्छा अनुसार चावल दाल सब्जी व रुपये की चढ़ोत्तरी भी चढ़ाई गई। तत्पश्चात लीला मंडली के द्वारा भगवान श्री राम जी के लीला की प्रस्तुती प्रारंभ की गई। जिसमे लीला मंडली के पात्रो द्वारा अपना अपना किरदार बखूबी ढ़ग से निभाया गया जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री राम जी का किरदार टीकाराम पटेल के द्वारा निभाया गया तथा लक्ष्मन का किरदार परमेश्वर साहू और हनुमान के किरदार में उमेश साहू , मकर्जध्वज भोलाराम साहू ,
रावण राजकुमार राजा साहू , एवंम अनेको कलाकारो ने अपनी कला के माध्यम से अपनी अपनी भुर्मिका निभाई।
लिला मड़ली का मंचन होने के पश्चात् अतंता रावण का पुतला दहन कर बाजे गाजे के साथ भगवान श्री राम जी का भुरसुदा गाँव में भ्रमण कर प्रत्येक घर से पूजा अर्चना किया गया इसी के साथ लीला का भी समापन किया गया इस अवसर पर रामलीला समिति के सदस्य गण जयनारायण नायक , व्यास मुख्य ओमप्रकाश वर्मा , अमरनाथ साहू , हारमोनियम मास्टर जनक यादव , तबला वादक संतोष सिन्हा , तीज राम निषाद , तथा हजारो के संख्या में समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे तथा उन्ही के सानिध्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ।