नगर पंचायत अड़भार के स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे मिशन से मिला नगर पंचायत को यह सम्मान
सक्ती- नगर पंचायत अड़भार में विगत वर्षों से स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान का प्रतिफल स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जारी रैंकिंग में नगर पंचायत को पूरे बिलासपुर संभाग में 11 वां स्थान एवं छत्तीसगढ़ में 47 वां स्थान प्राप्त हुआ है, तथा यह स्वच्छ सर्वेक्षण की सूची संबंधित विभाग द्वारा सर्वे के बाद जारी की गई है
एवं नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, नगर पंचायत के उपयंत्री, सफाई प्रभारी विकास देवांगन के सकारात्मक प्रयासों से निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में की जा रही पहल एवं शहरवासियों तथा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए जा रहे योगदान के बदौलत आज यह रैंक प्राप्त हुआ है, तथा विगत वर्षों में भी नगर पंचायत को स्वच्छता को लेकर विशेष सम्मान हासिल हुआ है, तथा राज्य स्तर में भी विगत महीनों बेहतर शहर को लेकर विशेष अवार्ड भी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री के हाथों प्राप्त हुआ था, वही शिकायतों के निराकरण में भी नगर पंचायत अनेकों बार सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर चुकी है

वही नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी पूरे शहर में स्वच्छता को लेकर काफी सक्रिय एवं जागरूक नजर आते हैं, तो वहीं नगर पंचायत के सभी स्वच्छता मित्र, स्वच्छता दीदियां एवं सफाई कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन करते हैं, तथा पूरे दिन भर शहर में कचरे को उठाने का कार्य तथा निर्धारित स्थल पर फेंकने का कार्य किया जाता है, नगर पंचायत अड़भार को मिले इस सम्मान पर शहरवासियों सहित अन्य नगरीय निकायों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है