सक्ति के कचहरी चौंक मे पुतला दहन किया गया भीम आर्मी गोंडवाना आदिवासी संघठन के द्वारा

सक्ति-लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश में आंदोलनरत किसानों के साथ जो घटना हुआ था,उन सभी किसानों के समर्थन में भीम आर्मी की टीम विधानसभा प्रभारी शक्ति मुकेश लहरे के नेतृत्व में केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आजाद ने जमकर कोसा,जिला अध्यक्ष रामस्वरूप आजादजांजगीर-चांपा एवं भीम आर्मी जिला शक्ति के समस्त साथियों की उपस्थिति रही जिसमें प्रदेश के कद्दावर आदिवासी युवा नेता लाखन सिदार भी शामिल हुए और कहा की केंद्र सरकार की जो जन विरोधी नीति जिसके खिलाफ़ सदैव ही हम मैदान में हैं और आज हमारे यूपी मे निर्दोष किसानों के ऊपर केंद्र सरकार के मंत्री के बेटे के द्वारा गाड़ी चला दिया जाता हैं


निर्मम हत्या की जाती हैं जिसके विरोध करते हैं और उन पर कड़ी करवाही की मांग करते हैं किसानो को न्याय की मांग करते हैं,संदीप गुप्ता ने भी केंद्र सरकार की नीतियों को गलत बताया,एवम सरकारी संस्थानों को प्रविटेज पर बोला साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल चंद्र, रवि सिदार, सरगुन पटेल सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रही जिसमें जिला कार्यकारिणी सदस्य भील निराला, जिला सचिव राकेश गर्ग विनय रात्रे,लखन डहरिया, तिलक , एवं शक्ति जिला के समस्त साथी उपस्थित हुए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *