‘सेलिब्रिटी के निधन को बना दिया जाता है तमाशा’, अनुष्का शर्मा ने किया पोस्ट

कॉमेडियन जाकिर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक सेलेब्स की मौत के बाद क्या होता है के बारे में पोस्ट शेयर किया है। वहीँ जाकिर के इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा सहमत नजर आईं और इसी के चलते उन्होंने जाकिर के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे सेलिब्रिटी की मौत एक तमाशा बन जाती है। जी दरअसल जाकिर का यह पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद का है।

आप देख सकते हैं इस पोस्ट में लिखा है, ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते। इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंडरीज हैं। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं। बस तस्वीर लेने का एक और मौका है। जितना हो सके उतनी।’ वहीँ आगे लिखा है, ‘ये वैसे हैं जैसे दंगो में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे। ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज। 1 पोस्ट ऍर बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी।’

इसी के साथ आगे लिखा गया है, ‘रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुद बहन, हिम्मत हारे हुए है भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे।’ वहीँ अंत में जाकिर ने लिखा, ‘बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने। जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा। आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ। बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है। अपने लिए जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।’

अनुष्का शर्मा ने जाकिर के इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वैसे अनुष्का और जाकिर के अलावा विशाल डडलानी, गौहर खान, जरीन खान और कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ के निधन पर कुछ मीडिया कवरेज पर गुस्सा जाहिर किया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *