रायगढ़। कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा दिलाकर मोटर सायकिल से घूमने निकलना एक छात्र को उस समय महंगा पड़ा, जब मोड़ के गड्ढे में गिरने से असमय उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम लोहड़ापानी में रहने वाले गुरु पैकरा का बेटा टेकमणि कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ता था और वर्तमान में उसका वार्षिक परीक्षा भी चल रहा था। स्कूल से पर्चा दिलाकर घर लौटने वाले ने अपने पिता से यह कहते हुए मोटर सायकिल की चाबी मांगी कि वह घर के पास ही गाड़ी चलाएगा। गुरु ने बेटे को बाईक की चाबी दी तो वह कुछ देर तक घर के सामने ही चक्कर लगाने के बाद अचानक कहां निकल गया, यह किसी को पता नहीं चला।
शाम से रात होने पर भी टेकमणि की घरवापसी नहीं होने पर फिक्रमंद परिजनों ने उसे आसपास खोजा भी पर वह नहीं मिला। इस तरह रातभर छात्र के गायब रहने पर परेशान पैकरा परिवार सुबह उसकी तलाश में फिर निकले तो गांव के बाहर लकड़ा डोंगरी रोड मोड़ के गड्ढे में वह संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे पड़े मिला।
उसके सिर में 2 जगह चोट के निशान थे, तो उसके हाथ में चबाने जैसे जख्म दिख रहे थे। सम्भवतः मौत के बाद कुत्तों के द्वारा शव को भोजन बनाने का प्रयास किया गया होगा। बहरहाल प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि मोटर सायकिल से गड्ढे में गिरने के कारण छात्र की जान गई है। फिर भी असलियत जानने के लिए लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम करवाते हुए उसका रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है।