निगम टीम ने जलभराव की समस्या को किया दूर

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम रायपुर मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बड़े नालों की पोकलेन मशीन लगाकर और मेन्युअल सफाई करवाकर जल भराव की समस्या दूर करने बारिश पूर्व गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन कायम करने लगातार अभियान प्रतिदिन तेजी से प्रगति पर है. इस बारिश पूर्व नाला सफाई अभियान की प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही है.

इस नाला सफाई अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के पार्षद भगतराम हरवंश, जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर जोन 8 जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन के नेतृत्व और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 के अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के क्षेत्र के अंतर्गत अविनाश आशियाना अपार्टमेंट कबीर नगर फेस – 4 के पीछे के बड़े नाले की विगत लगभग एक सप्ताह से पोकलेन मशीन लगाकर और मेन्युअल सफाई लगाकर बारिश पूर्व गन्दे पानी का सुगम निकास कायम करने और बारिश में होने वाले जल के भराव की समस्या दूर करने की दृष्टि से लगातार अभियानपूर्वक सफाई करवाई जा रही है.

विगत एक सप्ताह में अविनाश आशियाना अपार्टमेंट कबीर नगर फेस – 4 के पीछे के बड़े नाले के भीतर से अब तक पोकलेन मशीन की सहायता से लगभग 60 से अधिक डम्पर कचरा और गन्दगी बाहर निकाली जा चुकी है और यह क्रम लगातार जारी है. जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के पार्षद भगतराम हरवंश, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक को बारिश पूर्व सुगम निकासी बड़े नाले की तले तक लद्दी निकालकर और मुहाने खोलकर करवाने के निर्देश दिए हैँ, ताकि बारिश में जल के भराव की समस्या कबीर नगर क्षेत्र में ना आये.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *