बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि भाजपा में आपसी विवाद इस कदर बढ़ गए हैं कि सोमवार को बिलासपुर में आयोजित प्रस्तावित एक कार्यक्रम को अचानक स्थगित करना पड़ा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। आपसी विवाद इस कदर हावी रहा कि सोमवार दोपहर प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐन वक्त पर स्थगित करना पड़ा।
नतीजा….तैयारियां पूरी, मंच सजा हुआ और अंत में सब कुछ बेकार। सवाल साफ है…भाजपा संगठन में समन्वय का संकट है या सत्ता के भीतर वर्चस्व की खुली लड़ाई? साथ ही कांग्रेस ने नगर निगम बिलासपुर के एक कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वहां के वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल का नाम तक शामिल नहीं था। कांग्रेस ने इस पोस्ट के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह अब खुलेआम सामने आने लगा है।
