गरियाबंद। जिले के कलेक्ट्रेट समेत कई सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। संयुक्त जिला कार्यालय व जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील दफ्तरों के अलावा जिला मुख्यालय में मौजूद ज्यादातर दफ्तरों के फायर सेफ्टी यंत्र एक्सपायर हो चुके हैं। सुरक्षा मानकों की सीख देने वाले अफसर ही मानकों की अनदेखी कर रहे। गरियाबंद जिला मुख्यालय में मौजूद संयुक्त जिला कार्यालय जहां कलेक्टर से लेकर तमाम विभागों के जिला अफसर मौजूद रहते हैं वहां लगे फायर सेफ्टी यंत्र पिछले दो माह से एक्सपायर हो गया है।
मुख्य प्रवेश द्वार में लगे 6 kg के फायर एक्टिंगविशर के अलावा 20 से ज्यादा दफ्तरों में लगे यंत्र एक्सपायर हो गए हैं। मीडिया के मुताबिक कलेक्टोरेट में लगे यंत्र को देखा तो पता चला सभी सिलेंडर में मौजूद एबीसी ड्राय पावडर 8 अगस्त 2024 को रिफिल किया गया था, जिसकी एक्सपायरी तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित थी। यानी दो माह पहले ही यंत्र में रखे ड्राय पावडर एक्सपायरी हो गया है।