सक्ति-जांजगीर चांपा जिले का नगर पंचायत अड़भार जहां लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित निदान 1100 में समस्याओं के निदान हेतु पूरे जिले में अग्रणी स्थान पर है, तो वहीं स्वच्छता की दिशा में भी इस निकाय ने जांजगीर-चांपा जिले में विगत अनेकों महीनों से अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है, नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के मार्गदर्शन में सफाई दरोगा विकास देवांगन विक्की द्वारा निरंतर प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस कार्य में जहां नगर पंचायत के स्वच्छता विभाग के कर्मचारी एवं स्वच्छता मित्र भी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन नियमित रूप से शहर के वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी किया जा रहा है,कचरा एकत्रित कर इसे नियमित रूप से नगर पंचायत द्वारा स्थापित सेंटर में लाकर उसे अलग-अलग छटाई की जाती है, तथा घरों से एकत्रित होने वाले कचरो का भी सदुपयोग हो इस दिशा में नगर पंचायत काम कर रही है, वही नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं,तथा प्रतिदिन नागरिक अपने घरों के कचरे को एक स्थान पर एकत्रित कर स्वच्छता मित्रों को देते हैं, तथा शहर में विगत कई महीनों से देखा जाए तो स्वच्छता की दिशा में एक नई क्रांति आई है, रात्रि समय भी शहर के प्रमुख मार्गो में झाड़ू एवं नालियों में बेहतर पानी निकास की व्यवस्था हेतु पहल की जा रही है