रसगुल्ला खाकर प्रेमी संग रफूचक्कर हुई दुल्हन, सबको चौंका दिया

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लोक लाज छोड़कर एक बेटी अपनी ही शादी के दिन चुपके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं लड़की के परिजन थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव निवासी अरुण मंडल की पुत्री 21 साल की नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बीती रात होने जा रही शादी का है. शादी में पूरा परिवार उत्साहित था जब अचानक बवाल मच गया.

दरअसल, यहां बारात आई, जयमाल हुआ लेकिन जयमाल खत्म होते ही रसगुल्ला खाकर हाथ धोने के बहाने नेहा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिवार वालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब नेहा को शादी के मंडप में बुलाया जा रहा था लेकिन नेहा अपने कमरे में नहीं थी. वहीं जब दूल्हा और बारातियों को इसकी जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है तो वे लोग भड़क गए और दूल्हे ने सिर पर पहने सेहरे को फेंक दिया. इसके बाद सिर पर पगड़ी लगाए बरातियों ने भी ऐसा ही किया और चलते बने. वहीं लड़की के परिवार वालों ने दूल्हे से उनकी दूसरी बेटी के साथ शादी का मान मनव्वल किया लेकिन लड़के वालों ने मना कर दिया और गुस्सा होकर चले गए.

नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया ‘हमारी चार बेटियां और दो बेटे हैं. हमलोग दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करते हैं. हमने अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से तय की थी. शादी को लेकर ढाई लाख रूपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखा गया था लेकिन लड़के वालों ने किन्ही कारणों से मना कर दिया.जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की शादी का दिन रखा गया. अब बुधवार को बरात हमारे घर आई , हमने स्वागत किया. बरातियों के खाने के लिए मछली और चावल का प्रबंध किया गया था. लेकिन जब जयमाला के बाद मेरी बेटी कमरे में चली गई तब उसे थोड़ी देर में शादी के मंडप में उसे बुलाया गया. लेकिन वह कमरे में नही थी. जब उसकी खोजबीन की तो पता चला की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.’

नेहा की बहन गुड़िया कुमारी और भाई अभिषेक ने बताया की नेहा की शादी जब ठीक हुई तब वह एक छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी. हमलोग बहन की शादी में दिल्ली से आए थे. शादी में जयमाला के बाद उसने कहा कि मुझे भूख लगी है दो रसगुल्ला लेते आओ. मैंने उसे रगुल्ला लाकर दिया. फिर वह हाथ धोने गई. लेकिन थोड़ी देर जब कन्यादान के लिए उसे बुलाने गए तो वह अपने कमरे में नही थी. परिजनों ने नेहा के घर से भागने का रिपोर्ट असरगंज थाना को दे दी है और पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *