तिल्दा नेवरा – सिमगा परिक्षेत्र के सभी विप्रजनों ने दादा गुरू परसुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया तिल्दा रोड स्थित विप्र भवन में सुबह 11ः00 बजे श्री सत्यनारायण जी का कथा तत्पश्चात छोटे छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली पेंटिंग का कार्य बडे़ उत्साह से किया शाम 6ः00 बजे विप्रजनों महिला एवं पुरूषो ने ढोल तासों के साथ रैली निकाली सिमगा के चौक चौराहो से होते हुये पुनः विप्र भवन पहुंचा। इसी तारतम्य में जयस्तम्भ चौक में विप्रजनों ने रैली रोककर जम्मू कश्मीर पहलगांव में आंतकियो द्वारा कायरतापूर्ण कार्य कर निर्दोषो की जान ली उसके लिये दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। जो दादा गुरू परसुराम जी का पूजा अर्चना पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने सराहनीय कार्य किया उसके लिये आर्शीवाद के रूप में भेटस्वरूप गिफ्ट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विप्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष ललित मिश्रा रायपुर, जयप्रकाश शर्मा, सांस्कृति मंच प्रदेशाध्यक्ष सुमित शर्मा रायपुर, सिमगा परिक्षेत्र के अध्यक्ष सुनिल तिवारी, रामानंद तिवारी, अनिल पाण्डेय, दिनबंधु शर्मा, विक्रम मिश्रा, विक्रमादित्य पाण्डेय, बिट्टू चौबे, गदन शर्मा, गदन तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुवर्णा ओमप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, शिला तिवारी, नंदनी तिवारी, उमा दुबे, सेजल शर्मा, श्रेया शर्मा, श्वेता अवस्थी, प्रभा शर्मा, ममता चतुर्वेदी, रत्ना शर्मा, संध्या शर्मा, कुमारी श्रेया, खुशी शर्मा, मुस्कान शर्मा, अल्का मिश्रा, रजनी दुबे एवं सर्व विप्रसमाज सिमगा परिक्षेत्र के विप्रजन उपस्थित थे।