मर्ग क्रमांक 42/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस.
तिल्दा नेवरा सूचक धन्नू यदु जो बिलाडी कक्ष क्र0 41 जंगल में चैकीदार है। जो दिनांक 18.03.2025 को बिलाडी कक्ष क्र0 41 आरक्षित वनक्षेत्र में भ्रमण करते दिनांक 18/03/2025 के दिन करीब 11 बजे पहुॅचने पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 55 वर्ष का सागौन वृक्ष के डाल पर फंदा बनाकर मृत अवस्था में लटका होने शरीर काला पड जाने की सूचना दर्ज कराने पर थाना तिल्दा नेवरा में मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक पुरूष एवं उसके वारिसानो की पतासाजी में लिया गया है। घटनास्थल के पास से एक सफेद सफेद, काला फुलपेंट मिला, लाल नीला आसमानी चैखना गमछा कपडा मिला है।
मृतक का फोटोग्राफ एवं हुलिया की पहचान कर जानकारी होने या पता चलने पर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग. को दूरभाष नंबर 94791-91056, 07721-233707 पर सूचित करें।