दुर्ग। जिले के हथखोज गांव स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. 7 नवंबर को बच्चा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. लेकिन कल देर शाम घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता ने आसपास ढूंढना शुरू किया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार को बच्चे का शव तालाब से बरामद किया है. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल, आद्योगिक क्षेत्र हथखोज निवासी प्रणय सतपति के 13 वर्षीय पुत्र दीपक सतपति को उसके टीचर होमवर्क नहीं किए जाने पर पेरेंट्स को स्कूल बुलाने के लिए कहा था. लेकिन अगले दिन दीपक घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन वह स्कूल न जाकर तालाब की ओर घूमने निकल गया. वहीं तालाब में नहाने के दौरान वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दीपक को तैरना नहीं आता था. स्कूल के टीचर ने दीपक से परिजनों को बुलाने के लिए कहा था.