सक्ति-जांजगीर चांपा एवम शक्ति जिला के गोड़वाना भवन कंचनपुर में सर्व समाज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, द्वारा बिरसा मुंडा जी का जन्म जयंती मनाया गया, इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की युवा मोर्चा कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह सिदार ने बताया कि हम मूलनिवासियों के लिए बड़ी गर्व की बात है हमारे देश के महान क्रांतिकारी महापुरुष हम आदिवासियो के भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म जयंती हमारे जिला के गोंडवाना भवन मे मनाया जा रहा है हम आदीवासी मुलनिवासियो के हक अधिकार दिलाने के लिए धरतीआभा बिरसा मुंडा जी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी उनका लम्बा संघर्ष राहा उनके नेतृत्व में पूरे देश में लाखो आदिवासी ने 1898 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे जिनके क्रांति का मूल उद्देश्य जल जंगल जमीन को बचाना था जिसमें एक लाख से भी ज्यादा आदिवासी शहीद हो गए बिरसा मुंडा के संघर्ष को देखते हुए परिणाम यह राहा की ब्रिटिश हुकूमत घुटने टेकने पड़े और तत्काल ब्रिटेन में बैठकर एक कानून बनाया गया जिससे आदिवासियों मूल निवासियों को उनके अधिकार की जमीन दिया जाए कहकर जिस कानून के तहत आज भी आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी नहीं ले सकते और गैर आदिवासी तो क्या सरकार भी जमीनी नहीं ले सकती जब की उस समय ब्रिटिश गॉरमेंट सात देशों में हुकूमत कर रही थी इसी वजह से भारत के हम आदिवासी मुलनिवासी धरतीआभा बिरसा मुंडा जी को अपना भगवान मानते हैं कहा कार्यकर्म में बड़ी संख्या में सामिल रहे कई संगठन के लोग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रवि सिदार कीर्तन जगत जय सिंह मरावी शेखर जगत निखिल चंद्रा बलवंत अनिल मरकाम उदय मधुकर ओम लहरे सत्येंद्र यादव दीपक यादव दिल चंद सतीश सागुन पटेल सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे