गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस में लगी आग, दर्द से कराह रही थी महिला और फिर…

 दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गर्भवती महिला को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। वहीं पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए गर्भवती महिला और उसके परिवार के लोगों को नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

मामला दमोह जिले के हटा में प्रेमपुरा गांव के नजदीक का है। जहां सिविल अस्पताल हटा से रेफर गर्भवती महिला को लेकर दमोह जिला अस्पताल जा रही 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद 108 वाहन में आग भड़कते देख पायलट ने सूझबूझ से गर्भवती महिला महक व्यास और उसके साथ आए परिजनों को गाड़ी से नीचे उतारकर। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर हटा बीएमओ उमाशंकर पटेल अमले के साथ मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को दूसरी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि समय रहते महिला और परिजनों को बहार निकाल लिया गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *