पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेद सिंह द्वारा 12.12.2021 के जिले के प्रभारियों का लिए क्राइम मीटिंग में पेडिंग और गंभीर अपराध निकाल आदेश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मान सिहं द्वारा आदेश का तत्काल पालन करते हुए थाना बोड़ला के अपराध क्रमांक 275/21 धारा 392,34 के आरोपियों का पुख्ता मुखीबिर के सूचना और सायबर सेल के मदद से फरार अज्ञात आरोपियों मोबाइल लोकेशन प्राप्त कर चौकी प्रभारी द्वारा अपने कुशल दर्शन पर विशेष टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी पर रवाना किया गया टीम द्वारा आरोपी सोमदास पिता दया दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी भागलपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली लखन साहू पिता गोपाल साहू उम्र 19 साल निवासी पंडरभट्ठा थाना फास्टर पुर जिला मुंगेली पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 09 नग मोबाइल फोन वा एक मोटर सायकिल जुमला कीमती एक लाख सत्तर हजार रुपए जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मानसिंह प्रधान आर. लवकेश खरे आर. सुनील चौहान,सैनिक राजू तिवारी का सैनिक राजू तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।