बचेली को खदान मजदूर संघ द्वारा दिया गया 7 सूत्रीय मांगपत्र माँग किया

नगरनार एनएमडीसी अतिथि गृह में सांसद महेश कश्यप , विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अट्टामी जी भाजपा बचेली के मण्डल अध्यक्ष सुमित सरकार के नेतृत्व मे खदान मजदूर संघ शाखा बचेली/किरणदुल के प्रतिनिधि मंडल नें एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के साथ बैठक कर जनवरी 2022 से लम्बित मजदूरो के वेतनवृद्धि की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर दीपावली पर्व के पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने हेतु माँग किया है साथ ही पूर्व में अधिशासी निदेशक बचेली को खदान मजदूर संघ द्वारा दिया गया 7 सूत्रीय मांगपत्र का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के समक्ष पुनः माँग किया गया है l प्रतिनिधि मंडल को प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि खदान मजदूर संघ को भी प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हुए सदैव यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा l मजदूर संघ प्रतिनिधि मंडल में बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव संतोष दाश, संगठनसचिव तपन सरकार, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे l

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *