रायपुर, प्रदेश रायफल असोसिएशन एवं जिंदल स्टील के संयुक्त तत्वाधान में 24वीं रायफल प्रतियोगिता का कल समापन हुआ, लगातार 24 वर्षों से यह आयोजन होते आ रहा है, इस बार प्रतियोगिता तीन समूहो (10 मीटर एयर राइफल/पिस्टल, 50 मीटर एयर राइफल/प्रोन/3पी, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/सेंटर फायर पिस्टल ) में आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश की महिला एवं पुरुष प्रतियोगियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया |

इस कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गेश वशिष्ट के प्रस्तावना एवं अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छ. ग., डॉ. कमलप्रीत सिंह सचिव लोक निर्माण विभाग एवं अनिल साहू प्रमुख सचिव मौसम एवं जलवायु निदेशक छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ उपस्थित थे| अरुण साव , डॉ. कमलप्रीत सिंह ,अनिल साहू एवं प्रदीप टंडन, अध्यक्ष जिंदल स्टील के संयुक्त सचिव कॉर्पोरेट एवं जनसंपर्क पूनम कक्कड़ द्वारा पौधा भेंटकर स्वागत किया गया |
इस कार्यक्रम का उद्बोधन अरुण साव ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया उपमुख्यमंत्री साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेडल सिर्फ दो लोगों को मिलता है| वह जो जीतता है और उसे जो प्रतिस्पर्धा से सीखता है अंत में अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया|

