तिल्दा नेवरा, रायपुर जिला तिल्दा नेवरा ब्लॉक के ग्राम खपरी कला के निवासी बंसी निषाद के सुपुत्र थानेश्वर निषाद ने पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन शिप जो की महाराष्ट्र में नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और अपने केटेगरी में गोल्ड मैडल जीत हासिल कर थानेश्वर निषाद ने जूनियर 55 किलोग्राम केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता साथ ही जूनियर स्ट्रांग बॉय ऑफ इंडिया का प्रथम स्थान प्राप्त किया थानेश्वर निषाद ने बताया की पढ़ाई के साथ साथ मुझे पावर लिफ्टिंग करने का एक जुनुन था जो की मेरे गुरु रवि नायक से प्रेरणा मिला जिससे की उनके मार्ग दर्शन व मेरे माता पिता जिन्होंने मुझे हर कदम पर हमेशा सपोट किया जो की आज इंडियन नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन शिप गोल्ड मेडल का खिताब जिता हूँ जो की मेरे गुरू वह माता पिता का आर्शिवाद है। जो की मै इस मुकाम में पहुंचा हूँ। जो की मैं आगे इंटर नेशनल जीत दर्ज कर मै अपने माता पिता गुरु व गांव शहर देश का नाम रोशन करूंगा बंशी निषाद ने बताया की मेरे बेटे ने गांव के साथ साथ मेरा नाम भी रोशन कर दिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। की मेरा सुपुत्र थानेश्वर है। जीत की खुशी पुरे ग्राम खपरी कला के ग्रामीणों ने उत्सुकता पुवर्क खुशी मनाई एवंम उन्होंने विजेता के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से कामना की.
