तिल्दा नेवरा, रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा विकाश खण्ड ब्लॉक के कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत खपरी कला के निवासी बंसी निषाद के सुपुत्र थानेश्वर निषाद जो की अपनी पढ़ाई पूरी करने के पशच्चात् तिल्दा नेवरा का जिंम जाया करते है। जो की अपनी शरीर को स्वच्छत व फिटनेस बनाने के लिए। साथ ही जिमं में पावर लिफ्टिंग बहुत ही अच्छे से किया करते है। या कहे की इस खेल में थानेश्वर को बहुत ही रुचि है। जिसके चलते वे पावर लिफ्टिंग में ये मुकाम तक पहुंचे है। की इंडियन नेशनल लेवल कंपटीशन भिलाई कालीबाडी 6 में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो की पिछले माह के बिते दिन हुआ था । जिसमें की छत्तिसगढ़ / बिहार / गोवा / असम / मुंबई / एवंम या कहे आल इंडिया से पावर लिफ्टिंग पार्टिसिपेट करने के लिए प्रतिभागी आये थे । थानेश्वर निषाद ने पावरलिफ्टिंग में भाग लेकर नेशनल लेवल कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं । और उन्होने प्रमाण पत्र और गोल्ड से सम्मानित किया गया है। थानेश्वर ने पहले तो फस्ट स्टैट उसके बाद डिस्टिक स्टैट फिर नेशनल स्टैट तक अपना दबदबा बना लिया है। छत्तीसगढ़ से 60 प्रतिभागियो ने भाग लिये और बाहर से भी प्रतिभागी भी आये हुये थे। थानेश्वर निषाद ने मिडिया को बताया की मैं पावर लिफ्टिंग में नेशनल तक पहुंच चुका हुँ इस सफलता का श्रेय मेंरे माता पिता और मेरे गुरु रवि सर है। जिन्होने मुक्षे मेरे मुकाम तक पहुंचने के लिए मुक्षे हमेश सही रास्ता दिखाया है जो भी मैं आज यहां तक पहुंच पाया हुँ । मेरे गुरु और माँ बाप का आशिवार्द है। बंशी निषाद से बात किया तो बताया की पावर लिफ्टिंग में नेशनल तक पहुंच चुका है। जिससे की मेरे बेटे ने हमारी परिवार का नाम रोशन कर दिया है। जिससे की मेरा सर फक्र से ऊंचा हो गया है।