समाजसेवी ललित रामपुरिया के पूज्य पिता थे सज्जन रामपुरिया
सक्ती- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की कर्नाटक प्रदेश इकाई के संयोजक ललित रामपुरिया के पूज्य पिता सज्जन कुमार अग्रवाल रामपुरिया का विगत दिनांक- 18 जनवरी 2022 दिन-मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 30 जनवरी रविवार को संपन्न हुआ, सज्जन कुमार अग्रवाल के निधन पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परिवार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा उनके निधन पर परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है
ज्ञात हो कि सज्जन कुमार अग्रवाल एक कर्मठ समाजसेवी एवं मृदुभाषी, मिलनसार प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, तथा वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए, तथा उनके निधन के पश्चात समस्त मृतक संबंधी कार्य उनके निज निवास मधुश्री अपार्टमेंट विद्यासागर रोड विद्यासागर पल्ली गणपति अपार्टमेंट के पास संपन्न हुए