टेरेंस ने भरी महफ़िल में नोरा फतेही को कहा ‘I LOVE YOU’, देखकर झूम उठे लोग

बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं तथा अपनी एक पहचान कायम की है. कुछ वक़्त पहले नोरा ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखाई दी थीं. नोरा अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. अब अभिनेत्री जल्द ही ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के मंच पर दिखाई देगी. इस के चलते नोरा, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस संग ‘कांटे नहीं कटते’ गानें पर डांस करती भी दिखाई देगी.
दरअसल, नोरा फतेही से संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नोरा कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस संग कांटे नहीं कटते सांग पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ के सेट का है, जहां यह डांसिंग ब्यूटी अपने जलवे बिखरती दिखाई देने वाली हैं। खुद सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है, दोनों श्रीदेवी के लोकप्रिय सांग पर सिजलिंग डांस करते नजर आ रहे हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, नोरा के हॉट मूव्स देख प्रशंसकों के भी पसीने छूठने लगे। उनकी दिलकश अदाओं की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। इस के चलते नोरा ने लाइट ब्लू कलर का थाई हाई स्लिट बॉडीकॉन स्कर्ट तथा क्राप टॉप पहना हुआ है। वहीं शो में बैठे जज एवं ऑडियंस भी इनका डांस देख झूम उठे हैं। वैसे इस प्रोमो वीडियो में शो के बाकी प्रतियोगी भी मंच पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *