कृषि कानूनों की वापसी पर बोले तेजस्वी यादव- और टूट गया

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मतलब शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि MSP को और ज्यादा प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए ऐसे सभी विषयों पर भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस समिति में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।
वहीं, इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘और अहंकार टूट गया।’ तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘किसान की जीत, देश की जीत पूंजीपतियों, उनके रखवालों तथा सरकार की हार’
वही एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, ‘एकता में शक्ति है। यह सबों की सामूहिक जीत है। बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के विरुद्ध हमारी जंग जारी रहेगी। उपचुनाव हारे तो उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर दिखावटी ही सही मगर थोड़ा सा कर कम किया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब की पराजय के डर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं। 26 नवंबर से किसान आंदोलनरत थे। बिहार चुनाव परिणामों के तुरंत पश्चात हम किसानों के समर्थन में सड़कों पर थे। इसी दिन किसान विरोधी नीतीश-भारतीय जनता पार्टी ने इन कृषि कानूनों का विरोध एवं किसानों का समर्थन करने पर मुझ समेत हमारे अनेक नेताओं कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया। किसानों की जीत हुई।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *