IED ब्लास्ट से किशोर घायल, हालत नाजुक

बीजापुर। जिले मे नक्सल हिंसा की बर्बर तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दोपहर के समय हुई जब ग्रामीण अपने सामान्य कामकाज में व्यस्त थे.अचानक हुए धमाके से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही केरिपु 199 और 85 वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल बालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

नक्सलियों की इस हरकत ने स्थानीय आदिवासी समुदाय को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली निर्दोष लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं और अब यह अमानवीय हिंसा असहनीय हो गई है। बीते कुछ महीनों में जिले के अंदरूनी इलाकों में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोटों से कई आम नागरिक हताहत हुए हैं। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा.घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि किसी अन्य विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा सके और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *