सागौन और बीजा लकड़ी का चिरान जब्त, वन विभाग ने ग्रामीण के घर मारी रेड

बलौदाबाजार। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशन में लगातार वन और वन्यजीव अपराध पर कड़ी निगरानी कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार क़ोसोनाखान परिक्षेत्र में सर्च के दौरान एक बाड़ी में रखे 67 नग चिरान मूल्य लगभग 50 हजार जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र सोनाखान ग्राम चिखली में सर्च के द्वारा तिलक राम पिता दुवारू कर्ष के घर एवं बाड़ी में तलाशी किया गया। तलाशी के दौरान सागोन एवं बीजा चिरान 67नग अवैध रूप से रखा हुआ पाया गया।परिक्षेत्र सहायक सोनाखान,नवागाव एवं वन कर्मचारियों तथा सुरक्षा श्रमिकों द्वारा तलाशी किया गया जब्त वनोपज की अनुमानित क़ीमत 50000 पचास हजार रूपये है। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने वन्य प्रेमियों व नागरिकों से अपील की है कि वे वनों और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अवैध कटाई, अवैध शिकार अन्य अपराधों को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल सूचित करे। कार्यवाही के दौरान एससीएफओ योगेश कुमार साहू, बीएफओ खगेश्वर ध्रुव, मुकुल बघेल, बुद्धेश्वर दिवाकर तथा सुरक्षा श्रमिक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *