कुम्हारी। प्रदेश के प्रथम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन भी उनके द्वारा ही किया गया और भाषण, गायन एवं समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया तथा प्रसंशा प्राप्त किया। प्राचार्या लता रघुकुमार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाइयां दी। बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारना अत्यन्त आवश्यक है। इसी प्रकार आगे चलकर सामाजिक गतिविधियों पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अनेक सुअवसर प्राप्त होंगे। प्रेरणाप्रद आशीर्वचन के साथ मंगलमय एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं सहित उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया |
