शिक्षक दिवस पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की मथुरा इकाई ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला शक्ति मथुरा इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया, होटल अभिनंदन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजयकांत गर्ग राष्ट्रीय संयोजक संगठन अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एवं विशिष्ट अतिथि विवेक अग्रवाल अध्यक्ष ब्रज प्रांत युवा शक्ति एवं चीफ फाइनेंस ऑफीसर जीएलए यूनिवर्सिटी द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया
इसके पश्चात सम्मानित किए गए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं श्री कृष्ण मुरारी अग्रवाल सौंख, होतीलाल गर्ग सौंख, छेदालाल सिंघल सौंख , डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ एस. सी. सिंघल, डॉ प्रवीण अग्रवाल, डॉ मधुबाला गर्ग ,डॉ के.एल.एम. अग्रवाल, डॉ अंजू बाला गर्ग, डॉक्टर शालिनी अग्रवाल, का परिचय महिला शक्ति की जिलाध्यक्ष अंकिता गोयल द्वारा कराया गया
बालिका खुशी मित्तल द्वारा शिक्षकों के महिमा का वर्णन करते हुए एक कविता का पाठ किया गया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया
सभी सम्मानित शिक्षक बंधुओं ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना एवं अपने गुरुओं को सम्मान करना अच्छी परंपरा है जिसको हर वर्ष जारी रखना चाहिए उन्होंने बताया कि हम लोग काफी कार्यक्रमों में गए हैं लेकिन इस तरह का कार्यक्रम अपने पन का एहसास दिलाता है।
कार्यक्रम में बोलते हुए जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं अंतररष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के ब्रज प्रांत प्रांतीय अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करना जो राष्ट्र के निर्माण हेतु व्यक्तिगत चरित्र निर्माण करते हैं वास्तव में आनंददाई है इस तरह के सम्मान करके हम स्वयं अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं शिक्षक या गुरु का सम्मान करना वास्तव में सराहनीय कार्य है।
मुख्य अतिथि अजयकांत गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई द्वारा जिस तरह से आज शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है बह वास्तव में सराहनीय है जिन लोगों ने हम सभी के व्यक्तित्व को निखारा है, हम सभी को शिक्षा से परिपूर्ण किया है उन सबका सम्मान करके एक नए आनंद की अनुभूति हो रही है हम सभी को इस तरह की परंपरा को आगे जारी रखना चाहिए ताकि शिक्षक एवं शिष्य के बीच का जो रास्ता है वह सभी को संस्कार युक्त करे एवं प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें,सम्मानित किए गए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को साफा बांधकर, माला पहनाकर, दुशाला ओढ़ाकर, एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया
अंत में जिला महामंत्री अनुराग मित्तल ने कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल गया वालों को इतने सुंदर आयोजन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर गोयल, साकेत अग्रवाल, अतुल बंसल, चिराग अग्रवाल, माधव अग्रवाल, पवन अग्रवाल, गौरव गोयल, दीप्ति अग्रवाल, सोनल मित्तल, गरिमा सिंघल, राजकुमार अग्रवाल बर्तन वाले, विपिन मित्तल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अंकिता गोयल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुराग मित्तल ने किया