शक्ति- शैक्षणिक जिले शक्ति के मालखरौदा विकासखंड के ग्राम देगांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक फुलसाय सिदार 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में नवाजे गए, तथा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित अन्य मंत्री गण भी मौजूद थे, एवं शिक्षक फूलसाय सिदार को राज्यपाल सम्मान से नवाजे जाने पर उन्हें राज्य शासन की ओर से 50000 रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है, तथा शैक्षणिक जिले शक्ति के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, वही फूलसाय सिदार को राज्यपाल सम्मान से नवाजे जाने पर शैक्षणिक जिले शक्ति की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज, मालखरौदा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी एम एल प्रधान सहित शैक्षणिक जिले शक्ति के समस्त शिक्षा विभाग के लोगों ने शुभकामनाएं दी है