पेंड्रा। पेंड्रा कोटमी मार्ग के सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकंडा पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम किया है। सोमवार सुबह पेंड्रा कोटमी मार्ग पर दुबटिया कुदरी के बीच स्कूल जा रही शिक्षिका प्राची उर्फ सोनल तिवारी की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।