रायपुर, मीशो मॉल ने टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और केन्व्यू इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अब भारत में सभी ग्राहकों को ब्रांडेड दैनिक वैलनेस, बेवरेज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ेगी।
मीशो मॉल पर पूरे देश के ग्राहक अब टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और केन्व्यू के उत्पाद आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें पर्सनल केयर से लेकर वैलनेस और बेवरेज तक दैनिक उपयोग की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।
इस पार्टनरशिप द्वारा खासकर टियर 2+ शहरों में मीशो के लाखों शॉपर्स टाटा टी, टेटली और टाटा कॉफी जैसे टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश, जॉनसंस बेबी केयर प्रोडक्ट्स और स्टेफ्री सिक्योर सैनिटरी पैड जैसे केन्व्यू के उत्पाद आसानी से खरीद सकेंगे।
देहरादून, पुरी, मदुरई और सूरत जैसे शहरों के ग्राहक दैनिक उपयोग की सामग्री, जैसे ग्रीन टी, स्किनकेयर, और हाईज़ीन प्रोडक्ट्स की खरीदारी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स के ज्यादा करने लगे हैं। मीशो मॉल पर इन श्रेणियों में ग्राहकों की गहरी दिलचस्पी है तथा लॉन्च के एक महीने के अंदर ही टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और केन्व्यू इंडिया के उत्पादों की मांग बढ़ रही है।
मीशो के साथ टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और केन्व्यू इंडिया की गहरी होती पार्टनरशिप के साथ वो डिजिटल फर्स्ट ग्राहकों के तेजी से बढ़ते हुए वर्ग के बीच पहुँच रहे हैं। टियर 2+ बाजारों में मीशो की बढ़ती पहुँच के साथ ब्रांड्स भारत के विकसित होते हुए परिदृश्य में अपनी मौजूदगी व उपयोगिता बढ़ा रहे हैं।’’