बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अभिनेता आहन शेट्टी के साथ अपनी आगामी फिल्म तड़प के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान के तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने फिल्म का काउंनडाउन भी शुरू कर दिया है।
मंगलवार को तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की हैं, वो को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी और तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें वो व्हाइट कलर के ब्रा लेट में पोज देती दिख रही हैं।
जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
तारा सुतारिया की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फोटोज को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।