तिल्दा नेवरा :- समीपस्थ ग्राम टंडवा में गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई… पांचवी क्लास पढ़ने वाला मासूम रोज की तरह अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था कि सड़क पर पानी डाल रहे टैंकर के पीछे चक्के की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मांग कर रहे हैं कि सरकारी मुआवजे के अलावा इंश्योरेंस की मिलने वाली राशि को तत्काल उनके परिजनों को दिया जाए. मिली जानकारी के अनुसार टंडवा निवासी
लकेश्वर यदु 12 साल गांव के स्कूल में पांचवी क्लास का छात्र था रोज की तरह वह गुरुवार को घर से स्कूल जाने के लिए अपनी साइकिल से निकला था. कुछ दूर जाने के बाद वह साइकिल से गिर गया और सड़क पर बन रही पुलिया के कार्य में लगे पानी टैंकर के पीछे चक्के की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मासूम के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुंची तिल्दा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाने में लगे हुए हैं लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है, इस हादसे के बाद यादव मोहल्ले में मातम छाया हुआ है|
