माता पिता एव गुरुजनों की बातों को गंभीरता से ले :-भारती कुलदीप

सक्ति – हमारे अभिभावक माता पिता गुरुजन जो बाते हमें बताते है उनकी बातों को गभीरता से लेना चाहिए ये हमारे भविष्य के पथ प्रदर्शक हैं उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एव जिला न्यायाधीश जगदम्बा राय के निर्देश एव तालुका विधिक सेवा समिति सकती के अध्यक्ष एव प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे के कुशल निर्देशन में अनुनय कान्वेट हाई स्कूल के सभागार में आयोजित विधिक एव जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री भारती कुलदीप ने कही सुश्री कुलदीप ने आगे कहा कि जो हायर सेकेंडरी के छात्र छात्रों को निर्णायक मोड़ पर है आगे किस क्षेत्र में भविष्य बनाना है इसका निर्धारण करने का समय है कई बार गलत निर्णय के कारण भटकाव की स्थिति आ जाती है इस लिए हमेशा अपने माता पिता गुरुजनों की सुने वे हमेशा भविष्य के बारे में चिन्तित रहते हैं ऐसे समय मे अन्य के प्रति आकर्षण पैदा हो जाता है और परिवार पराया लगता है भूख लगने में जिस प्रकार पहली रोटी स्वादिष्ट होती है लेकिन बाद में पेट भरने पर जो हाल है वही आकर्षक का है आपने भविष्य को उज्वल बनाने के लिए ऐसे कार्यो से बचे सुश्री कुलदीप ने मोटर यान अधिनियम एव अन्य विषयों पर कानूनी पहलुओं पर जानकारी प्रदान की स्कूल के संचालक योगेश कुमार साहू ने मुख्य अथिति का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इस अवसर पर पैनल लॉयर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल रिमांड अधिवक्ता एस एन सिंह एव टीचर्स उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *